HarGhar Tiranga Compaign Online Registration and Certificate Download 2022

Image
  HarGhar Tiranga Compaign Online Registration and Certificate Download 2022 Azadi ka Amrit Mahotsav -  75th  Year of India's Independence Har Ghar Tiranga Abhiyan Online Registration 2022 Harghar Tiranga Campaign Short Details of Notification Important Dates Registration Begin :  July 2022 National Flat at their Homes :  13-15 August 2022 75th Independence Day  : 15/08/2022 Application Fee All Citizen:  0/- No Application Fee for the Participating in Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022 What is H a r g h a r  T i r a n g a  Abhiyan 2022 Har Ghar Tiranga Abhiyan will be celebrated this year from  13 to 15 August 2022 , in which everyone has to put the  National Flag  at their house. This campaign is being run by the Government of India in the celebration of 75th Azadi Ka Amrit Mahotsav How to Online Registration in   Harghar Tiranga Campaign 2022 &  Download Certificate You can register online to participate in the Har G...

12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए बड़ी खबर, e-KYC पूरी किए बिना नहीं आएगी 10वीं किस्त, इसे पूरा करने का यह है तरीका

पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 में मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। 15 दिसंबर तक जारी होने वाली अगली किस्त का पैसा आपको तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे। इसके बिना आपकी किस्त लटक सकती है। सरकार ने इस योजना में यह अनिवार्य कर दिया है।

सरकार ने PM KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC  आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।




दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक




 करेंअब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें





  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
  • अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
  • अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

  • अगर परिवार में कोई टैक्सपेयर है । परिवार का आशय पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे से है। 
  • जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं। 
  • बहुत से किसान दूसरों के खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं होते। 
  • यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है 
  • अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है
  • अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो
  • मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री 
  • प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट  या इनके परिवार के लोग
  • कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ये एक मशीन लगाकर घर से सुरु करे ,कमाए 3000 रोज

Rajasthan RPSC Hospital Care Taker HCT Recruitment 2022

ये मशीन लगाकर हर रोज कमाये 10 हज़ार ,आप के पास खुद चलकर कस्टमर आएंगे